BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

इंटर स्कूल कंपटीशन-2022----वनस्थली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में इंटर स्कूल कंपटीशन-2022 शुरू

 






 

इंटर स्कूल कंपटीशन-2022----वनस्थली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में इंटर स्कूल कंपटीशन-2022 शुरू

इंटर स्कूल कंपटीशन-2022 में कई बड़े.बड़े स्कूलों ने भाग लिया जैसे सेंट जॉर्ज,कौशल्या वर्ल्ड स्कूल, हिलवुड्स अकैडमी, सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल, जेवियर स्कूल आदि ने भाग लिया

वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सना जैन ने सभी विद्यार्थियों को इसी तरह आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया और साथ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के समूह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मनित किया

 






विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा 

ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर जीटा वन स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल कंपटीशन शुरू हुआ। मंगलवार को शुरू हुए इंटर स्कूल कंपटीशन-2022 के पहले दिन कई तरीके की प्रतियोगिताएं जैसे डांस,कराटे, टेबल टेनिस,पेंटिंग हुई। वनस्थली पब्लिक स्कूल में चल रहे इंटर स्कूल कंपटीशन-2022 में कई बड़े.बड़े स्कूलों ने भाग लिया जैसे सेंट जॉर्ज,कौशल्या वर्ल्ड स्कूल, हिलवुड्स अकैडमी, सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल, जेवियर स्कूल आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिताओ को दो भागों में बांटा गया। डांस प्राइमरी में सैनफोर्ट विजयी हुआ और सीनियर में कौशल्या वर्ल्ड स्कूल ने स्थान पाया। जब कि पेंटिंग में प्राइमरी में क्वींस कैरेमल श्रेष्ठ रहा और वनस्थली पब्लिक स्कूल सीनियर मे विजेता रहा। इसी तरह कराटे को भी दो भाग में बांटा गया। इनमें छात्रा और छात्र में से छात्रों का समूह में श्रेष्ठ रहा। इस प्रकार हिलवुड एकेडमी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, सेंट जॉर्ज ने दूसरा और तीसरे स्थान पर वनस्थली पब्लिक स्कूल रहा। 










छात्राओं की भागीदारी में सबसे पहला नाम जेवियर स्कूल रहा, जब कि दूसरे स्थान पर सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल और तीसरे स्थान पर वनस्थली पब्लिक स्कूल ने अपना स्थान पाया। टेबल टेनिस में वनस्थली पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की। वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सना जैन ने सभी विद्यार्थियों को इसी तरह आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया और साथ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के समूह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मनित किया। मीडिया प्रवक्ता पूनम पालीवाल ने बताया कि इंटर स्कूल कंपटीशन-2022 के क्रम में सप्ताह भर तक कई तरह की एक्टिविटीज संपन्न होंगी।