विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर क्षेत्र के गांव मुतैना मे कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक /संकुल शिक्षक /पूर्व ब्लॉक स्काउट मास्टर ने पर्यावरण मित्र की टीम का गठन कर 11पौधे लगाकर छात्रों दीपाशु ,देव,प्रिन्स,जगन,पुनित,यचिन,हर्ष,प्रिन्स,देव,असद,मनीष व नोडल शिक्षक लोकेन्द्रसिंह को पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई कृष्ण कुमार शर्मा स्काउट मास्टर दनकौर ने बताया कि न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पार्सल के समस्त विद्यालयों में 11 पौधे लाकर पर्यावरण मित्र टीम का गठन किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण अमित कुमार शर्मा रविंदर राजेश मीना राजेश्वरी आदि उपस्थित रहे।