BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जगनगपुर गांव में हुई अनोखी शादी दहेज में सिर्फ़ 101 रूपये लिए दादा ने पोते की शादी के कन्यादान में



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा 

जगनपुर गांव में देशराज नागर ने अपने  पोते मोहित नागर की शादी गुरुग्राम  हरियाणा के दरबारीपुर ग्राम में नेहा बोकन से की लडके के पिता देवेन्द्र नागर ने बताया मोहित नागर राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है।ं हमने अपने बेटे की शादी बिना दहेज के की थी कन्यादान के नाम पर सिर्फ 101 रूपये ही बेटी पक्ष से लेकर यह सदेश समाज में दिया है। जिसने अपनी बेटी दे दी उसने सब कुछ दे दिया इस तरह की शादीया समाज में कम ही देखने को मिलती है इस बिना दहेज की शादी से पुरा परिवार खुश नजर आ रहा है इस दहेज की बुराइ से समाज को बहार निकलना चाहिए इस मौके उन्होने कहा दहेज ना मिलने की दशा कितने गरीब परिवार शादी टूट चुकी है जिससे बच्चो की जिन्दगी बर्बाद हो गई हमे इस दहेज रूपी बुराई को मिलकर जड से खत्म करना होगा