BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में करवा चौथ का पर्व मनाया गया

>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
लुहकसर स्थित गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में करवा चौथ का पर्व मनाया गया। जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बंद 80 महिलाओं में से ऐसी 31 महिलाओं ने करवाचोथ का ब्रत रखा जिनके पति भी जिला कारागार में बंद है। उन पत्नियो को उनके पति से मिलाकर उनको श्रंगार का सामान व विधिवत पूजा पाठ कराकर करवाचौथ का त्यौहार मनवाया गया ।  इस मोके पर जेल अधीक्षक अरुणप्रताप सिंह, एके सिंह (जेलर ) , जे पी तिवारी (जेलर) , मनोरमा सिंह (डिप्टी जेलर), व अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।