विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा अंजाना डिस्ट्रिब्यूशन व एमरोन बैटरी डिस्ट्रिब्यूशन के सहयोग से ट्राईडेटं एंबेसी सोसाइटी में लगाये गये रक्तदान शिविर में सोसाइटी के निवासियों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। सोसायटी निवासी व कैम्प के सहयोगी अनिल गर्ग ने बताया कि 5 लोगो अलग अलग कारणों से रक्तदान नहीं कर पाये भारी बारिश के बाबजूद रोटरी क्लब के सहयोग से लगाये गये शिविर में 30 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ। कैम्प में सोसायटी की ओर से रितनेश, संचित, सुनील कुमार, सोहनलाल गर्ग व मीनाक्षी का विशेष सहयोग रहा। क्लब से विजय शर्मा, अतुल जैन, शैलेश वार्ष्णेय व सौरभ बंसल मौजूद रहे।