BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आस्था का महापर्व छठ----महापर्व छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन एससिटी गोल चक्कर के सामने घाट बना कर किया

 

>
>

आस्था का महापर्व छठ----महापर्व छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन एससिटी गोल चक्कर के सामने घाट बना कर किया

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

छठ महापर्व के मौके पर सूर्य को अर्ध्य दिए जाने का दौर चल रहा है। आज रविवार की शाम अस्त होते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया गया जब कि कल सोमवार की प्रातःकाल को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाना है। ग्रेटर नोएडा की एस सिटी सोसायटी निवासियों तथा आस पास के सोसाइटी निवासियों ने हर साल की तरह इस बार भी आस्था का प्रतीक महापर्व छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन एससिटी गोल चक्कर के सामने घाट बना कर छठ पूजा किया है। एस सिटी निवासी उदय शंकर पाठक, दीपक झा, अंजनी कुमार, सुमन,जितेंद्र कुमार, आत्माराम, राजीव, तथा अन्य साथी निवासियों ने बताया कि यहां हर साल भारी संख्या में व्रती अर्ध देने आते हैं और यह अथॉरिटी से निवेदन किया गया है कि सेक्टर 1 और 2  के लिए अस्थाई रूप से छठ पर्व घाट की प्रबंध किया जाए।

>

  इस छठ घाट पर आस पास के गांव ऐमनाबाद, चौगानपुर तथा सेक्टर 1 और 2 के सभी सोसायटी के निवासियों की भागीदारी रहती हैं। निवासियों द्वारा घाट पर हर तरह की व्यस्था की गई है और सारी सुरक्षा व्यवस्था का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। छठ महापर्व कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर की भी उपस्थिति रही, उन्होंने संध्या अर्ध के समय और छठ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।