

जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित ग्रामों के किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ देखी फिल्म रामसेतु
विजन लाइव/जेवर
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के कनॉट प्लेस मॉल में जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित ग्रामों के किसानों को अभी हाल ही में रिलीज हुई रामसेतु फ़िल्म दिखाई। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यह फिल्म देखने के बाद कहा कि *"यह फिल्म सनातन धर्म की आस्थाओं और सांस्कृतिक विरासत को वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करती है । जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि दिन-रात खेतों में मेहनत करने वाले बुजुर्ग और नौजवान किसानों के साथ फिल्म देखने का अनुभव अभूतपूर्व रहा। अक्षय कुमार द्वारा नए अंदाज में अच्छी भूमिका निभाई गई है। वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर बनी फिल्म आखिर तक बांधे रखती है।