विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के आहवान पर उत्तर प्रदेश इकाई ने गुजरात के मोरबी में हुई दर्दनाक घटना पर दुःख व्यक्त करते हुऐ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई । सभा में सरदार पटेल जी के आदर्शो को जीवन मे अंगीकृत करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी अमरजीत चौधरी ने बताया अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में भारत रत्न लोह पुरूष सरदार भल्लभ भाई पटेल जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर एकजुटता बनाने पर जोर दिया गया । विचार गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कसाना ने पटेल साहब को समाज एवं देश का गौरव बताते हुए कहा कि उन्होंने देश के उत्थान और एकजुटता के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया । वरिष्ठ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नागर ने उन्हें देश का सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए देश हित के कार्य के लिए सदैव याद किए जायेंगे । प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ एम के कटारिया ने कहा कि सरदार पटेल जी ने देश को एकजुट करने का काम किया ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखवीर सिंह आर्य की अध्यक्षता और जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर बब्लू गुर्जर के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी में प्रमुख अनिल कसाना , चन्द्रवीर नागर , प्रवीण पंवार , डॉ मनोज कुमार कटारिया , डॉ निर्दोष कुमार गुर्जर , वीरेन्द्र सिंह उर्फ़ विनोद गुर्जर, रवि तोंगर, संजय भाटी, अमरपाल प्रधान, राजेन्द्र लोहिया, बब्लू गुर्जर, श्याम सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, अमरीष चपराना, देवेन्द्र कसाना, योगेन्द्र सिंह विकल , भीम सिंह भाटी , सुनील भाटी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।