विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को महाकवि भगवान महर्षि बाल्मीकि जयंती सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि महाकाव्य रामायण के रचनाकार महाकवि थे। जिन्होंने समाज व जनमानस को शिक्षित और चेतन होने का संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने कहा कि संस्कृत भाषा का पहला श्लोक महर्षि बाल्मीकि के मुख से निकला था। हमें महर्षि वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चल समाज को मजबूत बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। इसके साथ ही अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की भलाई के काम करने चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से कृष्णा चौहान, सुधीर भाटी, जिला प्रवक्ता रोहित बैसोया, मुकेश सिसोदिया, मनोज शर्मा, जय यादव, प्रशांत भाटी, विशेष मुखिया, रोबिन गौतम आदि मौजूद रहे।