विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता किसान एवं मजदूर भाई गौतम बुद्ध नगर के सभी गांवों में जा जाकर उनकी समस्याओं के लिए जन जागरण अभियान चलाना। सुनिश्चित करें गौतम बुध नगर के समस्त किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवजा 10% आवासीय भूखंड किसानों की पुश्तैनी आबादियां 2013 की भूमि अधिग्रहण के तहत समस्त गौतम बुद्ध नगर में किसानों को चार गुना मुआवजा देना किसानों के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराना एयरपोर्ट से प्रभावित विस्थापित गांवों को सभी सुविधा मुहैया कराना आदि मामलों को लेकर 7 नवंबर 2022 दिन सोमवार को पुनः उसी स्थान पर जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे एकत्रित होकर तीनों प्राधिकरण के सीईओ गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ अपनी समस्याओं के समाधान की जानकारी उपलब्ध करेंगे, अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पंचायत को धरने में तब्दील किया जाएगा।। कल से हमने फिर उसी पावन भूमि जहां से 14 अक्टूबर की पंचायत का दिन निश्चित किया गया था, भट्टा पारसौल, रनेहरा, जेवर से शुरुआत कर दी है।