मिहिर भोज सिटी पार्क के निकट श्री वैष्णो देवी मंदिर नवादा में 27 अक्टूबर को को होगी कलम दावत की पूजा
>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 27 अक्टूबर को यम द्वितीया के दिन कायस्थ समाज के लोग अपने कुल देवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ करेंगे। इस सम्बन्ध में चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा की एक बैठक आयोजित हुई। ट्रस्ट के महासचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यम द्वितीया के दिन 27 अक्टूबर को सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क के निकट श्री वैष्णो देवी मंदिर नवादा में वार्षिक पूजनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । शाम 5:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-हवन, पाप पुण्य का लेखा-जोखा रखने के देवता भगवान श्री चित्रगुप्त और कलम दवात की विधि -विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और जिसमें शहर के कायस्थ समाज के लोग शामिल होंगे। इसके पश्चात भगवान चित्रगुप्त की महा आरती की जाएगी। इस दौरान महिला मंडली द्वारा भजन-कीर्तन किया जायेगा। शाम 7:00 बजे प्रसाद वितरण और अंत में विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा। बैठक में चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट के महासचिव संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नवीन कुलश्रेष्ठ, रोहित प्रियदर्शन, अनिल श्रीवास्तव , अजय सक्सेना, विकास सक्सेना , मनीष सक्सेना, विश्वबंधु निगम मौजूद रहे।