भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों की सहमति का दौर लगातार जारी, आँकड़ा पहुंचा 76 फीसदी
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी व जिलाधिकारी सुहास एलवाई को किसानों ने 72 सहमति पत्र सौंपे। इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के आवास पर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई के साथ द्वितीय चरण के प्रभावित किसानों को लेकर बनाई जाने वाली पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन स्कीम पर भी विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों से कहा कि जेवर के किसानों का यह योगदान अविस्मरणीय हैं। किसानों के द्वारा दी गई सहमति, विकास के उस मार्ग को प्रशस्त करने का काम करेंगी। जिसका इंतजार आजादी के 70 वर्ष बाद देखने को मिल रहा है। प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है तथा उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।