BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पहला दीपक इन मासूमों के नाम


गरीब बच्चों के साथ बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के तत्वधान में दीपोत्सव का त्यौहार मनाया गया
मौहम्मद इल्यास' "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर में "पहला दीपक इन मासूमों के नाम" इस परंपरा को निभाते हुए गरीब बच्चों के साथ बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर के तत्वधान में दीपोत्सव का त्यौहार मनाया गया। फाउंडर प्रेसिडेंट , नन्हक फाउंडेशन, बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर ग्रेटर नोएडा श्रीमती साधना सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर यहां शिक्षा प्राप्त करने वाले  आर्थिक रूप स कमजोर परिवार के बच्चों एवं उनके परिवारजनों ने इसमें खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे बच्चों ने खुद  मिट्टी के बनाए हुए दीपक को बड़ी खूबसूरती से सजाए और उसे सुंदर रंगोली के ऊपर सजा कर प्रज्वलित किया।  यहां तक की रंगोली के रंग भी बच्चों ने खुद रेत से तैयार किए।  समारोह में उपस्थित सभी लोग यह देख कर अचंभित एवं सुखद आश्चर्य से भर गए। साथ ही बच्चों  ने इस अवसर पर कुछ रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ,जिसने सभी का मन मोह लिया और अंत में सभी ने मिलकर त्य त्यौहार का मजा अच्छे पकवानों के साथ लिया। समाजसेवी स्मृति दीक्षित ने सभी बच्चों को स्नैक्स एवं जूस वितरित किए जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।  कार्यक्रम में इस मौके पर श्रीमती अर्चना राघव , एसपी गर्ग , वरिष्ठ पत्रकार रोहित प्रियदर्शन, पत्रकार रोहित कुमार, शैलेंद्र , स्मृति दीक्षित एवं उनके पुत्र, मंजुला बच्चों के परिवारजन  उपस्थित रहे।