विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
मुंहफाड़ गांव में प्रवीण नागर के निवास पर जयपाल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसका संचालन उधम नागर ने किया। जिसमे भारतीय किसान यूनियन अजगर के पदाधिकारियों ने संगठन के द्वारा होने वाली महापंचायत के विषय में ग्रामीणों को अवगत कराया एवं अपनी मांगों के संदर्भ में ग्रामीणों से सुझाव लिए। इस मौके पर संगठन में सदस्यता लेते हुए ग्रामीणों ने महापंचायत को सफल बनाने का आश्वासन दिया ।जिसमें बाबा जयपाल ग्राम अध्यक्ष, नेहपाल सिंह ग्राम संरक्षक ,संजीव नागर उपाध्यक्ष, मास्टर चंदर नागर महासचिव, सोनू नागर तहसील उपाध्यक्ष सदर तहसील, प्रवीण नागर प्रवक्ता, डॉ हरेंद्र नागर उपाध्यक्ष ,सोनू सचिव, शिवराज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदि ग्रामीणों को मनोनीत पत्र देकर सदस्यता दिलाई गई। इसके बाद ग्राम भट्टा पारसौल में देवेंद्र नेता जी के निवास पर भी एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गँगालाल दरोगा ग्राम अध्यक्ष, डॉ कुंदन सिंह प्रवक्ता, कृष्ण शर्मा ग्राम उपाध्यक्ष, मनोज कुमार सचिव, धीरज सिंह सचिव,गोपाल शर्मा सचिव, प्रमोद कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सोहन लाल महासचिव, ओमपाल सिंह ग्राम संयोजक, कृपाल सिंह कोषाध्यक्ष को संगठन में मनोनीत पत्र देकर सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर डॉ कुंदन सिंह ने कहा कि भट्टा पारसौल की पावन भूमि से आंदोलन किए जा चुके हैं । आप भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। सरकार कोई भी हो समय समय पर किसानों को लूटने का काम करती रहती हैं। 7 तारीख को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए तन मन धन से भट्टा ग्राम पूर्ण सहयोग करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर ने कहा कि आंदोलन तब तक किया जाएगा जब तक की मांगों को पूरा न किया जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर, राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ़, संरक्षक मा० नेहपाल सिंह कसाना, वरिष्ठ पदाधिकारी जगत सिंह, भूपेंद्र नागर बागपुर, जबर मलिक मेरठ मंडल सचिव , विनोद मलिक ,उधम नागर ,जिला प्रवक्ता कृष्ण भाटी, अँचल नागर,सुबोध भाटी, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।