विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र बीच बाजार से लापता हो गया था। इस मामले में अब बड़ी खबर सामने आ गई है। छात्र का शव ग्रेटर नोएडा के दनकौर में मिला है। पुलिस ने लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने दोस्तों के साथ गया था मार्केट
मिली जानकारी के मुताबिक छात्र यशस्वी राज ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि बीते दिनों छात्र अपने दोस्तों के साथ मार्केट गया था, लेकिन वापस अपने घर नहीं लौटा। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पीड़ित परिवार ने पहले ही इस मामले में कुछ अनहोनी होने की आशंका जाहिर की थी।