विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
शिव राम सभागार, यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नवीन छात्रों का स्वागत करने एवं विश्वविद्यालय और यूसीई द्वारा छात्रों के करियर और विकास के लिए भविष्य की शुभकामनाओं के इरादे से आयोजित किया गया था।
डायरेक्टर (प्रो) डॉ. ए.सजीवन. राव, यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कॉलेज के विजन और मिशन के बारे में बताया गया। जिसके माध्यम से उन्होंने छात्रों को स्किल्स को डेवलप करने पर जोर दिया। दिन के मुख्य वक्ता मिस्टर. मृदुल शर्मा, एंकर (रिपब्लिक भारत) थे उन्होंने इस अवसर पर खुद को पहचानने और सही जगह पर रुचि और स्किल्स डेवलप करने एवं भविष्य में आपको क्या करना हैं, इस पर जोर दिया है। आखिर में नवीन छात्रों द्वारा अनेक मैनेजमेंट गेम्स में प्रतिभाग किया ।
इस कार्यक्रम में मिस्टर मृदुल शर्मा, एंकर, रिपब्लिक भारत, यूजीआई समूह के अध्यक्ष जी. जी. गुलाटी ने उपस्थित होकर ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई।
यूसीई निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. सजीवन राव, यूसीई, दीपक सिंह भदौरिया, डॉ. मीनू साहनी, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, मोनिका शर्मा , मानसी सक्सेना, आशु गुप्ता , हिमांशी जैन , अनिल शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।