BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी सेक्टर पाई-1ः--अधर्म पर धर्म की विजय के महोत्सव में पूरा प्रांगण जयश्री राम के उद्घोष से गूंज उठा

 

>


 


श्री धार्मिक रामलीला कमेटी सेक्टर पाई-1--अधर्म पर धर्म की विजय के महोत्सव में पूरा प्रांगण जयश्री राम के उद्घोष से गूंज उठा

विजय महोत्सव-2022 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीसीपी अभिषेक वर्मा, एडीसीपी विशाल पांडेय आदि अतिथिगण रहे

घमंड होता है तो व्यक्ति एक दिन नाश की ओर बढ कर गर्त में चला ही जाता है, इसलिए क्र्रोध और घमंड जैसी बुराईयों को त्यागना ही है, जीवन का सर्वश्रेष्ठ मूलः आलोक सिंह


 


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’ /ग्रेटर नोएडा, सेक्टर पाई-1

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में  सेक्टर पाई-1 स्थित रामलीला मैदान में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। अधर्म पर धर्म की विजय के महोत्सव में पूरा प्रांगण जयश्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। दशहरा पर्व के मौके पर गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया गया। विजय महोत्सव-2022 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीसीपी अभिषेक वर्मा, एडीसीपी विशाल पांडेय आदि अतिथिगण रहे। विवि विधान से पूजा अर्चना के बाद लीला का शुभारंभ किया। मंच पर चली लीला पहले कुंभकर्ण और फिर मेघनाद अंत में दशानन रावण मारा गया। इसके बाद कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण के पुतलों का दहन रंगीन आतिशबाजी के बीच किया। विजय महोत्सव-2022 के समापन समारोह में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज, शेर सिंह भाटी, एडवोकेट राजकुमार नागर, संरक्षक हरवीर नागर, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा और सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर, सतीश भाटी, पंडित प्रदीप शर्मा, जितेंद्र भाटी, सुभाष भाटी, योगेंद्र भाटी, रोशनी सिंह, फिरे प्रधान, सतवीर मुखिया, प्रधान सुनील खारी, गजेंद्र शर्मा, वीरपाल मावी, अरुणा शर्मा, अतुल आनंद सिंह, ज्योति सिंह, एडवोकेट विमलेश रावल आदि पदाधिकारियों को पटका पहना और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि बुद्धवार को विजय महोत्सव-2022 में कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण के विशालकाय पुतलों का दहन रंगीन आतिशबाजी के बीच किया गया और जिससे पूरा प्रांगण जयश्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। परम पूज्य श्री गोस्वामी सुशील जी महाराज के निर्देशन में रोज की भांति लीला प्रांरभ हुई और लीला का शुभारंभ गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा और एडीसीपी विशाल पांडेय ने विधिवत पूजा अर्चना के बीच की और फिर मंच पर लीला के दौरान भीषण युद्ध में कुंभकमर्ण और मेघनाद तथा रावण मारे गए। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, विशिष्ठ अतिथि डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा और एडीसीपी विशाल पांडेय का पटका, पगडी पहना और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की महासचिव ममता तिवारी ने बताया कि कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण के पुतलों के दहन के बाद ही विजय महोत्सव-2022 का समापन हो गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लीला में सहयोग करने वाले समाजसेवियों और राजनीतिक क्षेत्र से जुडे लोगों तथा मीडिया बंधुओं को भी पटका पहना और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी ने बताया कि श्री राम की सेना और रावण की सेना में युद्ध छिड़ गया और भयंकर युद्ध हुआ भगवान लक्ष्मण और मेघनाथ का युद्ध होता है और भगवान लक्ष्मण के द्वारा मेघनाथ का वध होता है, उसके पश्चात  कुंभकरण के साथ भगवान श्री राम का युद्ध होता है और कुंभकरण भी मृत्यु को प्राप्त हो जाता है, तत्पश्चात रावण और भगवान श्री राम का अति भयंकर युद्ध होता है।  विभीषण जाकर भगवान राम को बताते हैं कि इसके नाभि में अमृत है उस पर अग्निबाण का प्रहार करें, जिससे वह अमृत जल जाएगा तब इसकी मृत्यु होगी और इस प्रकार रावण का भी अंत हो जाता है और यह पृथ्वी इस अताताई से हमेशा हमेशा के लिए मुक्त हो जाती है और फिर असत्य पर सत्य की विजय होती है पूरे संसार में धर्म की पुनः स्थापना होती है।
















>






विजय महोत्सव-2022, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है। व्यक्ति चाहे कितना ही शक्तिमान हो और कितने ही शिखर पर पहुंच जाए यदि घमंड होता है तो एक दिन नाश की ओर बढ कर गर्त में चला ही जाता है। इसलिए क्र्रोध और घमंड जैसी बुराईयों को त्यागना ही जीवन का सर्वश्रेष्ठ मूल है। इस अवसर पर कमेटी के संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक सिंह हरवीर मावी, सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर, सतीश भाटी, पंडित प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव श्रीमती ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली और जितेंद्र भाटी, सुभाष भाटी, योगेंद्र भाटी, उमेश गौतम, नरेंद्र भाटी, मनोज गुप्ता, रोशनी सिंह, फिरे प्रधान, सतवीर मुखिया, प्रधान सुनील खारी, गजेंद्र शर्मा, वीरपाल मावी, अरुणा शर्मा, अतुल आनंद सिंह, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।