>

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
पिछले दो दिन से हो रही बारिश थमने का नाम नही ले रही है। कल 23 सितंबर-2022 को भी भारी बारिश होने का अलर्ट है। गौतमबुद्धनगर जिले में भी भारी बारिश की आशंका के चलते हुए डीएम ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर 23 सितंबर को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 23 सितंबर-2022 को कक्षा 01 से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे।