विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
क्लब ट्रेनर कपिल गुप्ता ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा का वर्ष 2022-23 का जीओवी व शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम द रॉयल हेबिटेट सेंटर ग्रेटर नॉएडा में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए विनय गुप्ता को अध्यक्ष , विकास गर्ग को सचिव व शुभम सिंघल को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलायी गयी। मुख्य अतिथि ने बताया की पोलियो को ख़त्म करने में सबसे बड़ा योगदान रोटरी का हे।इस वर्ष रोटरी शिक्षा के क्षेत्र में अहम कार्य करेगी। पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया क्लब द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य को देखते हुए 16 नये लोगों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की । रोटरी क्लब हमेशा सामाजिक कार्यो में बड़ चड़ कर हिस्सा लेता हे। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुकेश अरनेजा (पीडीजी ), आलोक गुप्ता (पीडीजी ) , मनीष गर्ग (एजी -ज़ोन -12) व अन्य क्लब से आये आदि लोग उपस्थित रहे। क्लब की ओर से राकेश सिंघल , कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल ,अशोक अग्रवाल ,कपिल शर्मा ,रजनीकांत अग्रवाल ,मनोज गुप्ता ,मोहित भाटी ,राकेश शर्मा ,अशोक सेमवाल ,सत्यप्रकाश अग्रवाल ,पवन गर्ग ,हरीश जिंदल, अनिल चौधरी ,नवीन जिंदल ,ड़ा कमल त्यागी , मधुसूदन गोयल , मनु कंसल , विवेक गर्ग , सुनील गोयल , अशोक गर्ग, एल पी गुप्ता, नरेश अग्रवाल , मनोज गोयल , विशाल तायल , पीयूष जैन , मोहित बंसल, हितेश जैन , विकास गर्ग , सौरभ अग्रवाल, निधि गुप्ता ,मानसी गोयल ,रिचा गर्ग , अनुराधा गुप्ता आदि सदस्य मोजूद रहे।