>
विजन लाइव/दनकौर
दनकौर में ’’एक शाम- राधा रानी के नाम’’ श्री राधा अष्टमी जन्म महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश जोशी और संदीप कुमार जैन ने बताया कि कल दिनांक 4 सितम्बर 2022 को श्री द्रोणाचार्य प्रांगण में साँय 6 बजे से श्री राधा अष्टमी जन्मोत्सव पर ब्रज धाम के गायक कारों द्वारा सुंदर- सुंदर गीत एवं अति उत्तम झांकी सुंदर लाइटिंग मधुर साउंड के साथ विशाल जागरण किया जाएगा। इसमें राधे माँ का बहुत विशाल दरबार लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ’’एक शाम- राधा रानी के नाम’’ श्री राधा अष्टमी जन्म महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दनक़ौर थाना प्रभारी राधा रमण सिंह करेंगे। इसके साथ ही श्री राधे माँ का प्रसाद भी भक्तों को वितरित किया जाएगा।