BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ ने दनकौर विद्युत केंद्र पर महापंचायत केे लिए ज्ञापन सौंपा

>

विजन लाइव/दनकौर
किसान एकता संघ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीष प्रधान के नेतृत्व में दनकौर विद्युत केंद्र पर ज्ञापन सौंपा । संगठन के प्रदेश प्रभारी अजीत नागर ने कहा कि यूपीसीएल  के जेई व संविदा कर्मचारी लगातार क्षेत्र के किसानों के ऊपर फर्जी तरीका से मुकदमे दर्ज करवा रहे है । रात्रि के समय में बिजली के कर्मचारी अपनी तानाशाही दिखाते हुए किसानों के घरों में घुसकर छापेमारी कर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे हैं।  किसान एकता संघ मांग करता हैं कि महिलाओं के साथ की बदतमीजी व पुरुष के साथ की गई मारपीट में सभी आरोपी विद्युत कर्मियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड किया जाए,  जिसके विरोध में किसान एकता संघ आगामी 30 सितंबर को विशाल महापंचायत दनकौर विद्युत केंद्र पर करेगा। सूचनार्थ ज्ञापन एसडीओ शंकर प्रसाद को सौंपा गया। इस दौरान संगठन के जिला महासचिव पप्पे गुनपूरा ने कहा किसी भी तरह का किसानों के साथ शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।  इस बार किसान एकता संघ किसानों की आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। इस मौकेे पर मोहनपाल नागर,वनीष प्रधान,अखिलेश प्रधान,अजीत नागर,अरविंद सेक्रेटरी,पप्पे गुनपूरा,ओमबीर समसपुर, जितन नागर,मनोज नागर,सुभाष भाटी,जयप्रकाश नागर,विक्रम नागर,हाशिम, देवेंद्र, जॉनी,दानिश सहित आदि लोग मौजूद रहे।