BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लखनावली में तीन करोड़ की जमीन मुक्त कराई

 

>
>

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को वर्क सर्किल चार की टीम ने लखनावली ; खसरा नंबर.381, 382 383 में 7850 वर्ग मीटर जमीन पर बने अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि वर्क सर्किल चार के प्रभारी एके सक्सेना के नेतृत्व में प्राधिकरण की पुलिस अन्य स्टाफ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई। यहां अवैध तरीके से झुग्गियां कुछ कमरे बने हुए थे। इन झुग्गियों कमरों को हटा दिया गया। साथ ही वहां कई वाहन खड़े थेए उनको भी हटा दिया गया। इस जमीन पर 15 किसानों के छह फीसदी आबादी के भूखंड नियोजित हैं। इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।