BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कंपनी प्रबंधन की वादाखिलाफी से नाराज किसान बेरोजगार सभा का अनिश्चितकालीन धरना 8 सितंबर-2022 से शुरू होगा

 

>

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

कंपनी प्रबंधन की वादाखिलाफी से नाराज किसान बेरोजगार सभा का अनिश्चितकालीन धरना 8 सितंबर-2022 से शुरू होगा। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी किसान बेरोजगार सभा की ओर से दी गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए किसान बेरोजगार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबेराम डाबरा ने कहा कि कंपनी प्रबंधन की वादाखिलाफी से नाराज किसान बेरोजगार सभा का अनिश्चितकालीन धरना 8 सितंबर-2022 से शुरू होगा। उन्हांंने कहा कि स्थानीय किसान खेतिहर मजदूरों के युवा बच्चो के स्थाई रोजगार हेतु संघर्ष किया जा रहा है।

>
परंतु स्थानीय कंपनी प्रबंधन जिसमें सैमकॉन इंडस्ट्रियल कन्ट्रोल प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा मुख्य है, बार बार अपने किए वादों से मुकर रहा है। इस कंपनी प्रबंधन की हठधर्मी से नाराज किसान बेरोजगार सभा ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी करने का ऐलान किया है, इसलिए आगामी 08 सिंतबर 2022 को निश्चित अनिश्चिकालीन धरना तालांबदी तय है। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र प्रधान, चिम्मन चीरसी, धर्मवीर कसाना, राहुल चौधरी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।