BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नेत्र शिविर में 50 रोगियों की आंखों की जांच हुई और 6 मरीज आंखों के ऑपरेशन हेतु चयनित हुए


धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में भट्टा पारसौल स्थित उदय गार्डन में निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न 

विजन लाइव /दनकौर
धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में भट्टा पारसौल स्थित उदय गार्डन में निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न हुआ। निशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ दनकौर  चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी फीता काटकर किया। नेत्र शिविर में 50 रोगियों की आंखों की जांच हुई और 6 मरीज आंखों के ऑपरेशन हेतु चयनित हुए। डॉक्टर कृष्णवीर मलिक चेयरमैन और आकाश भाटी टेक्नीशियन कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र धनौरी रोड दनकौर गौतमबुद्धनगर ने भाग लिया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रति महीने की 13 तारीख को लगने वाले निशुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत आज 13 सितंबर -2022 से शुरू हो चुकी है, अब 13 मार्च तक प्रतिमाह 13 तारीख को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। इस बार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मधुसूदन अग्रवाल जेवर वालों की तरफ से निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन दनकौर चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी ने फीता काटकर किया। जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में हरिदत्त शर्मा और नरेंद्र नागर नगर सभासद दनकौर और पवन कुमार शर्मा  निलोनी मिर्जापुर  भी उपस्थित रहे। 
 उत्कृष्ट सेवा देने पर ओपीडी में आए वह नर्सिंग स्टाफ को को धर्मार्थ सेवा समिति दनकौर की ओर से प्रमाण पत्र दिया । इस मौके पर मधु शर्मा,  चौधरी देवेंद्र नेताजी, मास्टर देवी राम दनकौर, पंडित शंभू दयाल शर्मा, पंडित ब्रह्मानंद अलीगढ़ वाले , मास्टर रतन सिंह भाटी,  ओपी अग्रवाल लेक्चर आरोपी अग्रवाल,  हरीश शर्मा मकनपुर वाले, ठाकुर मनवीर सिंह भाटी एलआईसी और अन्य अतिथि शामिल हुए।