BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सैयद अहमद शाह कुतुब-ए- सलामे रहमतुल्ला आलैहि खजूर वाले बाबा का 39 वां सालाना उर्स मुकद्दस संपन्न

 

>
>

गुलाम हबीब पेंटर अलीगढ वालेअकरम चांद वारसी मुरादाबाद वाले और ’’रफीक अंदाज लाईक ताज’’ लाईक और चांद पार्टी सिकंद्राबादी ने एक से बढ कर एक सूफियाना कलाम पेश किए

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

 दनकौर में हजरत ख्वाजा सैयद अहमद शाह कुतुब-- सलामे रहमतुल्ला आलैहि हजरत इमाम सूफी बशीर अली शाह अहमदी सम्दीय चिश्तिया साबरी खजूर वाले बाबा का 39 वां सालाना उर्स मुकद्दस संपन्न हुआ। 11 सितंबर-2022 इतवार की रात महफिले शमा कव्वालियां हुईं और दूसरे दिन मंगलवार 12 सितंबर-2022 को कुल शरीफ संपन्न हुआ। हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल मरहूम हबीब पेंटर के पोते गुलाम हबीब पेंटर अलीगढ वाले,  अकरम चांद वारसी मुरादाबाद वाले और ’’रफीक अंदाज लाईक ताज’’ लाईक और चांद पार्टी सिकंद्राबादी ने एक से बढ कर एक सूफियाना कलाम पेश किए। इस मौके पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सूरजपुर कलट्रेक्ट के अध्यक्ष गौरव नागर ने भी बतौर अतिथि उर्स मुकद्दस कार्यक्रम में शिकरत की। इसमें किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने 5100/- की राशि और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सूरजपुर कलट्रेक्ट के अध्यक्ष गौरव नागर ने 11000/- रूपये की राशि दान स्वरूप भेंट की। दूसरे दिन 12 सितंबर-2022 दिन मंगलवार को करीब 11 बजे कुल शरीफ संपन्न हुआ।

>
>
खादिमुल फुकरा पीरजादा सज्जानशीन सूफी गुलाम चिश्ती बशीरी अहमदी सम्दीया चिश्तिया साबरी दनकौरी ने ’’विजन लाइव’’ को बताया किहजरत ख्वाजा सैयद अहमद शाह कुतुब-- सलामे रहमतुल्ला आलैहि हजरत इमाम सूफी बशीर अली शाह अहमदी सम्दीय चिश्तिया साबरी खजूर वाले बाबा का 39 वां सालाना उर्स मुकद्दस संपन्न हुआ। 11 सितंबर-2022 इतवार की शाम चादरपोशी फिर मिलाद शरीफ हुई। रात में महफिले शमा कव्वालियां हुईं और दूसरे दिन यानी आज मंगलवार 12 सितंबर-2022 को कुल शरीफ संपन्न हुआ है। इस मौके पर सज्जानशीन चिश्तिया लुत्फिया दरगाह शरीफ सूफी फजलूरहमान लुत्फी हमीदी, सज्जानशीन सैयद भूरेशाह बाबा दरगाह दनकौर अकबर अली रमजानी चिश्तिया साबरी, सज्जानशीन हजरत आजम तारा बाबा सूफी आरिफ चिश्तिया शाबरी, हाजी शब्बीर सजजादानशीन हाजी शब्बीर दरगाह मुंशी गफफार जेवरी, मौलाना मोईनुद्दीन अशरफी, हाफिज हनीफ, मौहम्मद इस्लाम अत्तारी, रियासत अली जेवरी, रसूला खां, चमन खान, राजा, आदि खुशूसी मेहमान तशरीफ फरमाए हुए थे।