BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सरदार पटेल विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने में ही अनोखी प्रदर्शनी,प्रथम क्लाईडोस्कोप-2022आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग कला एकीकृत शिक्षा आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

>
प्रदर्शनी का उद्घाटन जेपी ग्रुप-एजुकेशन की निदेशक श्रीमती मनिका शर्मा, प्रेजिडेंट एजुकेशन कमांडर एस जे सिंह (नेवी मैडल), वाईस प्रेजिडेंट एजुकेशन गिरीश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शिनी का शुभारम्भ किया
>
विजन लाइव/ यीडा सिटी
सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में सरदार पटेल विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने में ही अनोखी प्रदर्शनी,प्रथम क्लाईडोस्कोप-2022आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग कला एकीकृत शिक्षा आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जेपी ग्रुप-एजुकेशन की निदेशक श्रीमती मनिका शर्मा द्वारा किया गया। प्रेजिडेंट एजुकेशन कमांडर एस जे सिंह (नेवी मैडल), वाईस प्रेजिडेंट एजुकेशन गिरीश चंद्र ने मनिका शर्मा  के साथ दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शिनी का शुभारम्भ किया। गणमान्य अतिथियों ने सभी मॉडल्स का निरिक्षण कर बच्चों से उनकी विषय में अनेक प्रश्न किये,  जिनका छात्रों ने बड़ी ही कुशलता और आत्मविश्वास से जवाब दिया। लाइव काउंटर "आओ रंग भरें" पर सभी ने कैनवास पर अपने हाथ आजमाए।
स्कूल की प्रधानाचार्या हरविंदर कौर  ने बताया कि सीबीएसई द्वारा निर्देशित कला एकीकृत शिक्षा पर आधारित इस प्रदर्शनी में सभी विषयों जैसे विज्ञान- फिजिक्स, समाज विज्ञान, साहित्य, कंप्यूटर, स्पोर्ट्स आदि को, चित्रकला, नृत्य, गायन, तथा कला के विभिन्न प्रारूपों के साथ एकीकृत कर विभिन्न प्रोजेक्ट तथा मॉडल्स बच्चों के द्वारा बनाये गए हैं तथा सीबीएसई द्वारा ही उत्तरप्रदेश को आवंटित सह राज्य मेघालय और अरुणाचल प्रदेश का चित्रण भी छात्रों द्वारा बड़ी ही कुशलता से किया गया है। 

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा बनायीं गयी आटोमेटिक रिमोट कार, LED बल्ब, वाटर लेवल सेंसर, कठपुतली के नृत्य और मेघालय के लाहो नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।  मुख्यअतिथि मनिका शर्मा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए  प्रदर्शनी को अद्भुत और अकल्पनीय कहा तथा प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा प्रदर्शित कार्यों पर शिक्षकों को बधाई दी|