विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीष प्रधान केे नेतृत्व में 19 सितंबर को होने वाली महापंचायत के लिए यमुना प्राधिकरण में ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया आगामी 19 सितंबर को किसानों के 64.7% अतिरिक्त मुआवजा व आबादी निस्तारण व अन्य समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ के बैनर तले क्षेत्र के हजारों किसान महिलाओं ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ यमुना प्राधिकरण के कार्यालय पर कुच कर विशाल महापंचायत करेंगे। प्राधिकरण लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है । प्राधिकरण के अधिकारी किसानों को झूठा आश्वासन देते आ रहे हैं । कोर्ट का आदेश आने के बाद भी प्राधिकरण किसानों को मुआवजा वितरण नहीं कर रहा। आज यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह को आंदोलन के लिए सूचनार्थ ज्ञापन दिया है। इस मौके पर मेहरबान प्रधान,वनीष प्रधान, शौकत अली चैची, बृजेश नागर,सतीश कनारसी,पवन भाटी, सहदेव चोटीवाला, पप्पे नागर, विक्रम नागर,आशु अट्टा, जितन नागर,आजाद अधाना, संजीव चैची, अमित नागर, सुभाष भाटी, विदेश नागर,धर्मेंद्र भाटी, सतवीर भाटी, दुर्गेश शर्मा, परवेज खान,शाहरुख खान सहित आदि लोग मौजूद रहे।