प्रधानाचार्य महकार सिंह ने मेडल पहनाकर व ट्राफी प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिला गौतमबुद्धनगर की बालक व बालिका वर्ग अंडर-19 अंडर- 14 टीम ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के आदेशों के अनुपालन में प्रधानाचार्य बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर महकार सिंह के निर्देशन में आरएसके इंटर कॉलेज सिंभावली हापुड़ में प्रतिभाग किया।शारीरिक शिक्षक कुलदीप सिंह भड़ाना व कोच उमेश नागर के नेतृत्व में अंडर-19 बालक वर्ग टीम ने जिला बुलंदशहर की टीम को 37-30 से हराकर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर-14 बालक वर्ग टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अंडर-14 बालिका वर्ग टीम ने प्रथम स्थान तथा अंडर-19 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में आयोजित हुई थी,जिसमें बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर के नेतृत्व में कासना जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर के 6 छात्रों विशाल (कप्तान) , प्रिंस, सुमित, रचित ,आदित्य व तुषार नागर ने व अंडर-14 बालक वर्ग में बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर के 3 छात्रों कपिल नागर,पवन व करण ने प्रतिभाग किया तथा अपने श्रेष्ठ खेल से टीम को विजयी बनाया। यह सभी छात्र- छात्राए 1-4 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जोकि आजमगढ़ में होंगी में प्रतिभाग करेंगे। आज बुधवार के दिन प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य महकार सिंह ने मेडल पहनाकर व ट्राफी प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।