BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

14 कबड्डी मैच के फाइनल में कासना जोन ने जेवर जोन को 36-18 से हराया

जनपद स्तरीय कबड्डी( बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर के क्रीड़ा स्थल पर उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की कप्तान सोनिका नागर द्वारा फीता काटकर किया गया
शुक्रवार  को बालिक वर्ग में अडर-19 व अंडर-14 के मैच हुए, तथा कल बालक वर्ग में अंडर-19 अंडर-14 के मैच हुए थे।आज अंडर- 14 कबड्डी मैच के फाइनल में कासना जोन ने जेवर जोन को 36-18 से हराया।अंडर-19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में वेदपुरा जोन ने जेवर जोन को 35-19 से हराया :  डॉ महकार सिंह 
विजन लाइव/ दनकौर 
जनपद स्तरीय कबड्डी( बालिका वर्ग) प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर के क्रीड़ा स्थल पर उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की कप्तान सोनिका नागर द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रधानाचार्य डॉ महकर  सिंह  ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हे खेल भावना से खेलने के प्रेरित किया बिहारीलालइंटर कॉलेज के क्रीड़ाध्यक्ष कुलदीप भड़ाना ने खिलाड़ियों को खेल के नियम से अवगत कराया । प्रधानाचार्य डॉ महकार सिंह ने "विजन लाइव" को बताया कि शुक्रवार  को बालिक वर्ग में अडर-19 व अंडर-14 के मैच हुए, तथा कल बालक वर्ग में अंडर-19 अंडर-14 के मैच हुए थे।आज अंडर- 14 कबड्डी मैच के फाइनल में कासना जोन ने जेवर जोन को 36-18 से हराया।अंडर-19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में वेदपुरा जोन ने जेवर जोन को 35-19 से हराया । प्रतियोगिताओ में गौतमबुद्धनगर के पांचों जोन कासना, दादरी, जेवर, नोएडा व वेदपुरा की टीमों ने हिस्सा लिया तथा कई विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।  बिहारीलालइंटर कॉलेज के क्रीड़ाध्यक्ष कुलदीप भड़ाना ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में जीती हुई टीम के खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य डॉक्टर महकार सिंह ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया  तथा खिलाड़ियो के खेल तथा खेल भावना की प्रसंशा की। मंडल स्तर पर खेले जाने वाली अडर-14 व अडर -19 की बालिका वर्ग टीम का चयन किया गया। कोच उमेश नागर व अमित नागर ने रेफरी की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई।
 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुमार, संतोष कुमार मिश्र, हरिप्रकाश शर्मा,जयप्रकाश, प्रदीप सिह, रजनेश कुमार,  प्रदीप बंसल, श्रीकृष्ण त्रिपाठी, मीना , हेमा सिह व विजयपाल त्यागी व समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।