विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर गुर्जर, ब्लॉक दनकौर में आज अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में डी बी टी, शैक्षिक गुणवत्ता, निपुण भारत कार्यक्रम पर चर्चा, विद्यालय कायाकल्प पर चर्चा, हाउस होल्ड सर्वे बच्चों का चिन्हित, नामांकन व ठहराव के विषय पर चर्चा की गयी। इसके साथ -साथ अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा, खेल, योगा व कला सहित अन्य क्षेत्रों में उनके भविष्य की चर्चा की गई तथा अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में उन अभिभावकों व बच्चों को जो बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आना, स्वच्छता पर विशेष ध्यान, गृह कार्य आदि में हमेशा आगे रहते हैं, उन्हें सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया भी किया गया।
>
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी मे एआरपी कमलेश यादव व अशोका कुमार भाटी ने अभिभावकों के बीच में अपने विचार रखे और हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों को जागरूक रहने के लिए संदेश दिए, उनके साथ -साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह,समस्त स्टाफ अभिभावकों सहित सभी ने अपने अपने विचारों को रखा, तथा सभी एक दूसरे से मिलकर अभिभावकों के साथ अपने विद्यालय को आगे दिन प्रतिदिन बढ़ाते रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ विद्यालय अभिभावक संगोष्ठी का समापन किया गया।