BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बीआरसी जेवर पर निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया



विजन लाइव/ जेवर
बी आर सी जेवर पर निपुण भारत मिशन अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के प्रधानाध्यापक ,शिक्षक व शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया ।प्रशिक्षण का आरम्भ  यशपाल सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती प्रतिमा के सामने डीप प्रज्वलित करके किया । सभी शिक्षको की स्टेशनरी वितरण की गयी। 50 -50 के बैच में 100 शिक्षको का प्रशिक्षण 30 अगस्त तक सन्चालित किया जाएगा। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता महेश कुमार,रति गुप्ता,मुनीश सिंह,दीपिका सिंह ,महेश सिंह व सायमा अहमद ने निपुण अभियान के लक्ष्य, कोविड 19 के कारण छात्रों के अधिगम क्षति,भाषा के कौशल, सीखने के सिद्धांत व उत्साहपुर्वक गतिविधियों से प्रशिक्षण दिया। प्रथम दिवस पर प्रशिक्षण का मॉनिटरिंग SIEMAT प्रयागराज से वेबकैमेरा के माध्यम से ऑनलाइन की गयी। दोनो प्रशिक्षण कक्ष में सन्दर्भदाताओ को ब्लूएटूथ कॉलर माइक दिया गया है जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता हाई टेक हुई है । प्रशिक्षण के दौरान 11 बजे नाश्ता ,1 बजे लंच व 3:45 बजे शाम की चाय दी गयी ।प्रशिक्षण में रुचिपूर्ण गतिविधियां कराई गई जिससे प्रशिक्षण में रोचकता का समावेश हो गया।प्रशिक्षण का समापन शाम 6 बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह जी द्वारा किया गया।