विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
आनंद पंडाल में आये हजारों श्रध्दालुओं ने उठाया। इस दौरान भगवान का अभिषेक किया गया जो भक्तों का मुख्य आकर्षण का केन्र्द रहा। इस्कॉन द्वारा इस श्री कृष्ण जन्मोत्सव में आये बच्चो के लिए फन् जॉन की भी व्यवस्था की गइ थी जिसमें भक्ति से संबंधित खेलो का आयोजन किया गया। इस उत्सव में सम्मलित हजारों भक्तों ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र का जप किया।
इस अवसर पर श्रील प्रभुपाद के शिष्य लोकनाथ महाराज जी भी पधारे व उनके मुख कमलों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव की कथा का आनंद हजारों श्रध्दालुओं ने उठाया। रात्री 12 बजे भगवान के जन्मोत्सव पर महा आरती की गई तत्पश्चात प्रसादम वितरित किया गया।
इस अवसर पर आये भक्तों के लिए भोजन प्रसादम की व्यवस्था इस्कॉन द्वारा की गई।