>

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा ने कॉन्ट्रैक्टरों के साथ की बैठक -बेहतर काम करने वाले कॉन्ट्रैक्टरों की रैंकिंग में होगा सुधार
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की हरियाली को और बेहतर
बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्टरों को दो सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। सोमवार को
उद्यान से जुड़े कॉन्ट्रैक्टरों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक केआर
वर्मा ने बैठक की और ये निर्देश दिए। इस अवधि के दौरान हरियाली का जायजा लिया
जाएगा। अगर कार्य बेहतर मिला तो पूर्व में कॉन्ट्रैक्टरों को मिली रैंकिंग में भी
वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से सुधार कराने का आश्वासन दिया और खराब स्थिति मिलने
पर उसे ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी है। ग्रेटर
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ मेरठ मंडल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर
महाप्रबंधक प्रोजेक्ट केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह व प्रबंधक
गौरव बघेल ने सोमवार को उद्यान विभाग के कार्यों से जुड़े कॉन्ट्रैक्टरों के साथ
बैठक की।