BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ऊंची दनकौर में करंट उतरने से सूअर की मौत

विजन लाइव/ ऊंची दनकौर 
ऊंची दनकौर में करंट उतरने से सूअर की दर्दनाक मौत हो गई है। उनकी दनकौर में बीज गोदाम के सामने एक पुराना बिजली का खंबा है जिसमें पहले से भी करंट उतरता रहा है। बिजली के खंभे में करंट उतरने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा पहले भी कई बार बिजली विभाग से की जा चुकी है। किंतु बिजली विभाग द्वारा इस ओर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार कुत्ते और कई जानवर बिजली के खंभ में उतरे करंट की चपेट में आकर जान गवा चुके हैं। आज सोमवार की सुबह एक सूअर के बच्चे की बिजली के खंबे में उतरे करंट से दर्दनाक मौत हो गई। ऊंची दनकौर निवासी संजय शर्मा बीडीसी ने "विजन लाइव" को बताया कि बिजली विभाग का लापरवाही पूर्ण रवैया रहा है। बीज गोदाम के सामने ऊंची दनकौर में लगा हुआ पुराना खंबा है। इस खंबे में बहुत समय से करंट उतरने की शिकायत है। इस बात की शिकायत पहले भी कई बार बिजली विभाग के सभी उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है। किंतु बिजली विभाग पूरी तरह से गहरी नींद में सोए हुए हैं, यही कारण हैं कि पहले भी कई कुत्ते और जानवरों की मौत करंट की चपेट में आ जाने से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आज सोमवार सुबह भी बिजली के खंभे में करंट उतरे होने से एक सूअर के बच्चे की दर्दनाक मौत हो चुकी है। इस बारे में एसडीओ शंकर प्रसाद का कहना है कि बिजली के खंभे की लाइन को जल्दी ही दुरुस्त किया जाएगा ताकि करंट  न उतरे और भविष्य में कोई अनहोनी न हो पाए।