विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में सेक्टर में सभी जरूरतमंद बालक व बालिकाओं का खेल आयोजन कराया गया, जिसमें हमारे प्यारे - प्यारे बच्चों ने वउनके माता-पिता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !खेलों में बच्चों ने 100 मीटर 200 मीटर रेस, फ्रॉग जंपिंग, रेस व उनकी माताओं ने भी दौड़ में व प्लेट रेस आदि में मनोरंजनात्म खेलों में हिस्सा लिया ! सभी को प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए, सच में शब्द नहीं है इन प्यारे बच्चों की के चेहरों पर जो खुशी थी उस खुशी का कहीं तक भी कोई ठिकाना नहीं ! हमारे सभी प्यारे- प्यारे बच्चों को जीवन में हमेशा आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। इस नेक सामाजिक कार्य में हमारी प्यारी सी चारु मैम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा व पूर्ण सहयोग दिया।