BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

खेलेगा -इंडिया ! बढ़ेगा - इंडिया !!

>
>

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय स्तर पर सलेमपुर ग्रामवासियों ने खेल आयोजन समारोह मनाया
>
>
 विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर गुर्जर, ब्लॉक -दनकौर में  मेजर ध्यानचंद जी की याद में राष्ट्रीय खेल दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, सभी बच्चों ने दौड़ में हिस्सा लिया व छोटे बच्चों कक्षा 1 व 2 के बच्चों को फ्रॉग रेस, प्लेट रेस, जंपिंग रेस आदि मनोरंजनात्मक खेलों को कराया गया, इसके साथ बहुत ही खुशी की बात यह है कि गांव के गणमान्य लोगों, सभी ग्रामवासी तथा युवाओं ने खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु खुद भी नींबू रेस आदि में भाग लिया। गांव के बुजुर्गों द्वारा प्रोत्साहित करने वाली कविताओं, रागिनी आदि का गायन भी किया गया। खेलों में क्षेत्रीय  सब इंस्पेक्टर  राम भजन सिंह व सब इंस्पेक्टर के. पी. सिंह तथा महिला सुरक्षा इकाई प्रभारी थाना कासना आदि उपस्थित हुए।
इस शुभ अवसर पर राजकीय विद्यालय सलेमपुर गुर्जर से प्रधानाचार्य एस. पी. कर्दम सिंह तथा ग्राम के गणमान्य लोगों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेलों का शुभारंभ किया गया।अंत में सभी  प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपहार में खेल संबंधी सामग्री वितरित की गई, सभी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि  प्रशंसा की। इस मौके पर राजकीय विद्यालय सलेमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर गुर्जर व आंगनवाड़ी का समस्त स्टाफ मौजूद  रहा। इस खेल आयोजन में सलेमपुर के समस्त ग्राम वासियों, गणमान्य लोगों, युवा साथियों तथा नारी शक्ति के द्वारा भरपूर पूर्ण सहयोग किया गया l