BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा की आदर्श विहार सोसायटी को तिरंगा लगाकर सजाया गया

जिस आजाद भारत मे हम सांस ले रहे हैं यह आजादी कितने ही वीर जवानों की कुर्बानी के बाद मिली है- प्रधान प्रमोद नागर
विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा 
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा की आदर्श विहार सोसायटी को तिरंगा लगाकर सजाया गया। आदर्श विहार सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रधान प्रमोद नागर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 
इसी हर घर तिरंगा कार्यक्रम की श्रंखला में ग्रेटर नोएडा की आदर्श विहार सोसाइटी को तिरंगे लगाकर सजाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस आजाद भारत मे हम सांस ले रहे हैं यह आजादी कितने ही वीर जवानों की कुर्बानी के बाद मिली है। इसलिए देश की एकता और अखंडता के लिए हमें निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। इस मौके पर गौतम त्यागी, राकेश वर्मा ,राहुल पाठक , रामचंद्र, आकाश चौधरी, गौरव चौहान आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।