BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

धूमधाम से निकाली भगवान गणेश की शोभायात्रा



विजन लाइव /दादरी
गणेश चतुर्थी के अवसर पर गांव सादोपुर में सुरेन्द्र पँडित परिवार व ग्रामीणों द्वारा भगवान गणेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।  गाँव निवासी जिला प्रवक्ता रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया भगवान गणेश की आकर्षक मूर्ति के साथ शोभा यात्रा  पूरे गांव में धूम धाम से निकाली गई।   इस दौरान पूरे विधि-विधान से भगवान गणपति का पूजन किया गया और सुख शांति की मंगल कामना की गई। शोभा यात्राओं के दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस शोभायात्रा में गांव की सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।