विजन लाइव/ लखनऊ
नगर निगम ज़ोन 1 में खुला पड़ा मैनहोल दे रहा हादसे को दावत। गोलागंज ताहा जनरल स्टोर के सामने हफ्ता भर से टूटा पढ़ा सीवर का ढक्कन दे रहा हादसे को दावत। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भले ही नई कवायद किये जा रही हो लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से यह मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है।
बीच सड़क पर मैनहोल खुला पड़ा जो शहर वासियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा हैं। जब के कुछ दिन पहले प्रिंटिंग प्रेस के पास एक बच्चा हादसे का शिकार हो चुका है उसके बाद भी जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।सीवर का ढक्कन टूटा होने से आए दिन गिरकर शहरवासी चोटिल भी हो रहे हैं और आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं।बताते चलें मैनहोल खुले रहने से सबसे अधिक दिक्कत रात के समय ज्यादा बनी रहती है क्योंकि मैनहोल खुले रहने का पता नहीं चल पाता है और उसमें लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं।