>
विजन लाइव/ ऊंची दनकौर
श्री कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर ऊंची दनकौर में रामचरित मानस का पाठ रविवार 7 अगस्त -2022 से शुरू हो चुका है। कथावाचक पंडित कृष्ण कांत द्विवेदी ने बताया कि श्री कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर ऊंची दनकौर में रामचरित मानस का पाठ रविवार 7 अगस्त शुरू हुआ, जो कल 9 अगस्त-2022 मंगलवार तक संपन्न होगा।
>उन्होंने बताया कि दिन सोमवार, 8 अगस्त-2022 को बालकांड, शिव विवाद आदि संवाद का प्रसंग हुआ। इस मौके पर कृष्णकांत मिश्रा ढोलक वादक, श्रीमती रूबी सिंह, सोलंकी सिंह, श्रीमती शशि सिंह और श्री गीता द्विवेदी आदि भजनजन उपस्थित रहे।