BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दादरी के बॉडी बिल्डरों ने बुलंदशहर में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
दादरी में रेलवे रोड स्थित आर्यन हेल्थ क्लब के बॉडी बिल्डर नजर सिद्दिकी ने बुलंदशहर के जहांगीराबाद में राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रांगमेन का पुरस्कार प्राप्त किया, सोहैल खान ने 85 किलोग्राम के भार में प्रथम स्थान हासिल किया, विजेता खिलाड़ियों ने दादरी आकर पावर लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग कोच इरशाद सैफी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सब पुरस्कार गुरु जी को समर्पित है, कोच इरशाद सैफी ने कहा कि यह आप सभी के कठिन परिश्रम का फल है, इस मौके पर दानिश खान, अदनान कुरैशी, वकील कुरैशी, आसिफ चौधरी, मोनीश खान, सुहैल, रुक्कु आदि मौजूद रहे।