विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
पुरानी पेंशन बहाली व लंबे समय से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के हस्ताक्षर अभियान ने जनपद गौतम बुद्ध नगर में गति पकड़ ली है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर नरेश कौशिक ने बताया कि अब तक लगभग पांच सौ शिक्षकों ने इस अभियान में हस्ताक्षर कर दिए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे की अध्यक्षता में पिछले काफी समय से प्रदेश व्यापी आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चला रहा है। जिसके क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर में शिक्षकों द्वारा कई दिनों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।नरेश कौशिक ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 के बाद शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया है तथा एक नई पेंशन योजना लागू कर दी है जो शिक्षक एवं कर्मचारियों के हित में नहीं है।जिससे पूरे देश का शिक्षक एवं कर्मचारी आक्रोशित है। इन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर पूरे देश में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली द्वारा शिक्षकों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा शिक्षक एवं संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्थाई किया जाना, नई शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाना, देश के समस्त राज्यों में सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू किये जाने को लेकर सभी शिक्षकों द्वारा पूरे भारतवर्ष में देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षक चरणबद्ध रूप से आंदोलन कर रहे हैं इस अवसर पर जेवर ब्लॉक के अध्यक्ष सतपाल भाटी व बृजेश कुमार ब्लॉक मंत्री उपस्थित रहे।