BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन पर्व

 

>
>
>

 

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 

दादरी सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। स्कूल की प्रधानचार्य रुचि भाटी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में द्रोणाचार्य हॉउस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर सुंदर राखिया तैयार की गई। स्कूल की छात्राओ ने बच्चो की कलाई पर राखी बाँधी,  माथे पर तिलक लगा कर सभी को मिठाई खिलाई। द्रोणाचार्य हॉउस की हैड अध्यापिका आरती शर्मा व कोमल शिशोदिया द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई।

>

>

 स्कूल की नन्ही मुंन्ही बच्चियों जिनमे संजना शर्मा, गीत शर्मा, अक्षिता, रिया, ग्रेसी, आलिया मालिक, यांशी शर्मा, शलोनी, डिम्पी, जैशी आदि द्वारा स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी को भी तिलक लगा कर राखी बाँधी गयी। डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी बच्चियों को ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद दिया, सभी को चॉकलेट खिलाई गयी। बच्चो को राखी का महत्व बताते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  इस दौरान स्कूल के सभी बच्चे, अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।