BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिजली विभाग के बिजीलैंस पर घूसखोरी के आरोप सामने आए

 


पत्र में मांगः--- बिजली विभाग  बिजीलैंस में तैनात घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही का जावे

विजन लाइव/दनकौर

बिजली विभाग के बिजीलैंस पर घूसखोरी के आरोप सामने आए हैं। दनकौर क्षेत्र के ग्राम कादलपुर में छापे मार गए, इनमें चोरी से मोटर चलती हुई मिली। आरोप है कि इनमें दो लोगों को सांठ गांठ कर यों ही छोड दिया। जब कि तीसरे व्यक्ति ने पैसे देने से मना किया तो बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। पीडित ने इस मामले की शिकायत मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल नोएडा, गौतमबुद्धनगर से की है और साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम कादलपुर निवासी शराफत पुत्र इश्तियाक ने मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल नोएडा, गौतमबुद्धनगर को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि बिजली विभाग द्वारा स्वीकृत ट्यूबवैल और आटा चक्की का कनेक्शन है। साथ में बिजली का बिल भी समय से ही अदा करता चला रहा है। बिजीलैंस की टीम 8 अगस्त-2022 को गांव कादलपुर और जहानांबाद में आई। यहां एक ग्रामीण की 2 मोटर बिना कनेक्शन के चलती हुई पाई गई जब कि दूसरे ग्रामीण के यहां पर भी बिजली चोरी का मामला पाया। बिजली विभाग के एक बडे अधिकारी ने खुद इन लोगों से सांठ गांठ की और यों ही छोड दिया। शिकायतकर्ता ने पत्र में अवगत कराया है कि बिजीलैंस की टीम उनके यहां पर आई तो कई तरह की कमी निकालते हुए घूसे मांगी। इस पर बिजीलैंस के बडे अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की धमकियां तक की गई है। पत्र में मांग की है कि बिजली विभाग  बिजीलैंस में तैनात घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही का जावे।