BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव और निकाली शहर में तिरंगा प्रभात फेरी

जी.एन.आई.ओ.टी. संस्थान समूह के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने न केवल तिरंगा प्रभात फेरी एवं व्रक्षारोपण की प्रसंशा की बल्कि सभी से अपने-अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने का भी अनुरोध किया
विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान के सोशल क्लब द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है।  आज देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लाष  के साथ मना रहा है।  जिसके अंतर्गत आज दिनाँक 11 अगस्त 2022 को संस्थान के बाहर कई किलोमीटर की "तिरंगा प्रभात फेरी निकली गई जिसमें "भारत माता की जय" एवं "वंदे मातरम" के नारों की गूँज चारों ओर सुनाई दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थिओं ने तिरंगे झंडे के साथ अपनी-अपनी सेल्फी लेकर सरकार के पोर्टल www.harghartiranga.com पर अपलोड भी किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपने अभिभाषण में सभी को आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने का महत्त्व बताया। इसी कार्यक्रम के साथ संस्थान के प्रांगण में व्रक्षारोपण भी किया गया, जिसमें डॉ. गुप्ता (निदेशक) के साथ सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया जी.एन.आई.ओ.टी. संस्थान समूह के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने न केवल तिरंगा प्रभात फेरी एवं व्रक्षारोपण की प्रसंशा की बल्कि सभी से अपने-अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने का भी अनुरोध किया।