BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतमबुद्धनगर में समीक्षा बैठक संपन्न

समीक्षा बैठक में ए आर पी, एस आर जी एवम डायट मेंटॉर द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई
विजन लाइव/ दनकौर 
  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतमबुद्धनगर में  उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य, डायट, राज सिंह यादव की अध्यक्षता में की ए आर पी, एसआरजी, डाइट मेंटॉर, खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ माह अगस्त 2022 की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में ए आर पी, एस आर जी एवम डायट मेंटॉर द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।  ए आर पी, एस आर जी, डायट मेंटॉर एवम खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अपने द्वारा एवं विद्यालयों द्वारा किए जा रहे  प्रयासों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया एवं  सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान आ रही चुनौतियों के बारे में चर्चा की। प्राचार्य द्वारा जनपद के प्रत्येक विद्यालय  में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां संचालित कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। वहीं प्रत्येक माह जनपद के प्रत्येक विद्यालय में सपोर्टिव सुपरविजन अनिवार्य रूप से करने हेतु चेतावनी दी। इसके अतिरिक्त शिक्षको एवं विद्यार्थियों द्वारा दीक्षा एप, रीड अलोंग एप, क्लास साथी एप का अधिक से अधिक उपयोग करने व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आदि के बारे में चर्चा की। इस मौके पर उप प्राचार्य डायट गौतमबुद्धनगर, धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश कुमार सिंह, बरखा सिंह, सुमन यादव,  खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अज़हरे आलम, नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।