BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी एनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान मे आजादी के अमृत महोत्सव एवं 76वें स्वतंत्रता दिवस का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
नॉलेज पार्क स्थित जी एनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान मे आजादी के अमृत महोत्सव एवं 76वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो मयंक पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया और प्रांगण भारत माता के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा । अपने भावों को व्यक्त करते हुए निदेशक प्रोफेसर मयंक पांडे ने भविष्य की पीढ़ी को यह अवगत कराया कि आज जिस स्वाधीनता के हम प्रत्यक्ष साक्षी बन रहे हैं वह यूं ही महज कुछ जयकारों से या भावपूर्ण उपस्थितियों तथा प्रस्तुतियां के माध्यम से ही प्राप्त नहीं किया जा सका है। अपितु इसके लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों ने अंग्रेजों से विद्रोह एवं अपने हक की लड़ाई लड़ी है और भारत अपने मूल सिद्धांत शांति एवं सौहार्द्र के माध्यम से ही इस आजादी को प्राप्त कर सका। अतुल्य भारत का इतिहास बताते हुए भारत की धन-संपदा, यश-वैभव से लेकर विभिन्न अक्रांताओं द्वारा भारत पर हुए आक्रमणों तथा उसके तत्कालीन प्रभाव पर प्रकाश डाला । भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु भारत के युवाओं को प्रेरित करते हुए यह भी है साझा किया कि हम आज के इस परिवेश में भी भारत को स्वर्णिम युग की ओर कैसे अग्रसर कर सकते हैं एक आदर्श नागरिक होने के नाते  हमारे क्या अधिकार है तथा हमारे सिद्धांत क्या है इसके साथ साथ एक नागरिक के राष्ट्र के प्रति क्या दायित्व होने चाहिए। देश के प्रति संस्थान की प्रतिवद्धता को दुहराते हुए उन्होंने कहा की संस्थान सदेव शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहेगा ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे देश भक्ति गीत, लघु नाटिका, नृत्य आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम के गायन तथा मिष्ठान् वितरण के साथ संपन्न हुआ ।