विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
कार्यक्रम के दृष्टिगत पुुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा सेवानिवृत्त 52 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 में आमंत्रित किया गया और उल्लेखनीय/सराहनीय कार्य करने वाले कमिश्नरेट के 77 पुलिसकर्मियों एवं अपर पुलिस महानिदेशक, यू०पी० डायल-112 लखनऊ द्वारा सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व सायंकाल पर पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में आयोजित कार्यक्रम में पुुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में रहने वाले सेवानिवृत्त 52 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों का निरंतर देश सेवा करने के लिए आभार व्यक्त किया गया और सभी लोगों के कार्यकाल की प्रशंसा की गई एवं किसी भी समय जरूरत पडने पर तुरंत सहायता करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा जनपद स्तर पर उल्लेखनीय/सराहनीय कार्य करने वाले 77 पुलिसकर्मियों एवं अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0-डायल-112 लखनऊ द्वारा सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत/सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के साथ भोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त नोएडा हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त से0नो0 राजेश एस0, पुलिस उपायुक्त यातायात, गणेश प्रसाद शाह, अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा आशुतोष द्विवेदी, अपर पुलिस उपायुक्त सै0 नोएडा/लाईन अंकिता शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।