BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

द्रोण केसरी-2022 दंगल में मशहूर पहलवानों की जोर अजामाईश

 

>
>
>
>
>
>
>
>
>
दनकौर में चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला -2022 के दंगल कार्यक्रम में बडा दंगल आज मंगलवार 23 अगस्त-2022 को आयोजित किया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर में चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2022 के दंगल कार्यक्रम में बडा दंगल आज मंगलवार 23 अगस्त-2022 को आयोजित किया। श्री द्रोणाचार्य के प्रांगण में सपन्न हुए दंगल में देश के कई मशहूर पहलवानों ने आकर अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन किया। इस प्रकार श्री द्रोण अखाडे में पिछले दो दिन से चल रहे दंगल का समापन द्रोण केसरी खिताब जीतने पर हुआ। इस सर्वोच्च दंगल का उद्घाटन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरव टिकैत, सूरजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन दनकौर के संभावित प्रत्याशी गौरव नागर, एसीपी ब्रजनंदन रॉय ने किया।

>
>
>

साथ ही 51000/- रूपयें की कुश्ती सूरजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन दनकौर के संभावित प्रत्याशी गौरव नागर ने दनकौर देहात के पूर्व प्रधान स्व बाबा तेजपाल नागर की स्मृति में कराई। श्री द्रोण गौशाला समिति/श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला-2022 समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि आज दंगल के अंतिम दिन मंगलवार को द्रोण केसरी 96 किलो भार में आकाश नागर गुरु हनुमान अखाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुष्कर छत्रसाल अखाड़ा दिल्ली दीपक चाहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 125 किलो भार में प्रथम स्थान आकाश अंत द्वितीय स्थान जोंटी भाटी गुरु हनुमान अखाड़ा ग्रेटर नोएडा, तृतीय स्थान दीपांशु राजेश ने प्राप्त किया।