>
जाॅब फेयर में देश की नामी गिरामी कंपनियों जैसे मैक्स हेल्थकेयर, एक्शन बालाजी, सीके बिड़ला, वेंकटेश्वर अस्पताल, सर गंगा राम सिटी अस्पताल आदि ने शिरकत की
शारदा विश्विद्यालय के चांसलर पी के गुप्ता ने शारदा विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह को बधाई दी
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
शारदा विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट एंव स्कूल आॅफ नर्सिंग साइंसेस विभाग ने संयुक्त सहयोग से मेगा जाॅब फेयर 2022 का आयोजन कैंपस परिसर में किया। जिसके तहत 200 छात्र-छात्रों का चयन किया गया। इस जाॅब फेयर में देश की नामी गिरामी कंपनियों जैसे मैक्स हेल्थकेयर, एक्शन बालाजी, सीके बिड़ला, वेंकटेश्वर अस्पताल, सर गंगा राम सिटी अस्पताल आदि ने शिरकत की। इसमें सत्र 2021-2022 के नर्सिंग विभाग के 200 छात्र-छात्राओं को देश की विभिन्न कंपनियों में नौकरी का आॅफर मिला। इस मौके पर शारदा विश्विद्यालय के चांसलर पी के गुप्ता ने शारदा विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह को बधाई दी और कहा कि शारदा विश्वविद्यालय छात्रों को शिक्षक ज्ञान के साथ साथ व्यवहार ज्ञान भी देता है ताकि वह जीवन में बेहतर इंसान बने।
>>
नर्सिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमे लोग सेवा भाव रखते है। आज के समय मेें कंपनिया किताबी ज्ञान से अधिक महत्व व्यावहारिक ज्ञान को देती है और शारदा अपने छात्रों को उसी प्रकार तैयार करता है। हमारे लिए गर्व की बात है की इतनी नामी गिरामी कंपनियों ने शारदा के छात्रों का चुनाव किया। शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ नर्सिंग साइंसेस विभाग के एसोसिएट डीन आर श्रीराजा ने कहा कि शारदा का मुख्य मिशन है की सक्षम नर्सों को इस प्रकार तैयार करना की वह समाज के लिए काम आ सके। शारदा अपने छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करता है और यही कारण है की इन कंपनियों ने छात्रों का चुनाव किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूदा कंपनियों की एचआर टीम ने छात्रों का इंटरव्यू लिया और मौके पर ही आॅफर लेटर भी प्रदान किया। वही दूसरी और शारदा के छात्रों ने भी अपने सभी प्रकार के संदेह स्पष्ट किए।